नोएडा के डीसीपी IPS यमुना प्रसाद के घर हुआ ऐसा कांड, लखनऊ तक मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
नोएडा के डीसीपी और IPS अफसर यमुना प्रसाद जिन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब से गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश लाने में अहम भूमिका निभाई थी, उनके लखनऊ स्थित आवास में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोर न केवल नकदी और घड़ी चुराई, बल्कि पानी की टोटियां तक उखाड़ ले गए।