Nainital: कैंची धाम दर्शन के बाद गायब हुआ यूपी का युवक, परिजन चिंतित

जनपद के कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के दर्शन करने आया उत्तर प्रदेश का युवक लापता हो गया। परिवार लगातार संपर्क साधने और खोजबीन में जुटा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Nainital: जनपद के कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के दर्शन करने आए उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी 42 वर्षीय विनीत कुमार दीक्षित अचानक लापता हो गए। परिजन कई दिनों से खोजबीन में जुटे हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

परिवार के अनुसार विनीत कुमार दो जनवरी की शाम कैंची धाम पहुंचे थे। दर्शन करने के बाद वह देर रात करीब 9 बजकर 47 मिनट पर हावड़ा–काठगोदाम एक्सप्रेस में बैठकर शाहजहांपुर लौटने के लिए रवाना हुए थे। लेकिन पांच जनवरी तक भी उनके घर पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली, जिससे परिजन परेशान हो उठे।

नैनीताल में बोले हेमंत पांडे: पहाड़ की लोक कथाओं में छिपा है ग्लोबल कंटेंट, बताया ये चुनौती

परिवार ने उनका मोबाइल फोन मिलाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन फोन बंद होने के कारण कोई संपर्क नहीं हो पाया। लगातार तलाश और जान-पहचान वालों से पूछताछ के बाद भी जब विनीत का कोई सुराग नहीं मिला, तो उनके भाई प्रदीप कुमार ने काठगोदाम जीआरपी थाने में गुमशुदगी की तहरीर दे दी। प्रदीप का कहना है कि भाई का अचानक इस तरह गायब हो जाना बेहद चिंता का विषय है और पुलिस से तुरंत कार्रवाई की उम्मीद है।

Albinder Dhindsa: Zomato के नए CEO का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, पढ़ें बचपन से लेकर अब तक का सफर

जीआरपी काठगोदाम ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों, स्टेशन और संभावित मार्गों की फुटेज की भी पड़ताल कर रही है, ताकि जल्द से जल्द विनीत कुमार का पता लगाया जा सके।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 21 January 2026, 8:45 PM IST

Advertisement
Advertisement