हिंदी
नैनीताल पहुंचे अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा कि कुमाऊनी और गढ़वाली लोक कथाओं को आधुनिक तकनीक और सिनेमा के जरिए वैश्विक पहचान दिलाने की जरूरत है। उन्होंने सरकार की फिल्म सब्सिडी और युवाओं के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया।
हेमंत पांडे
Nainital: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों की लोक कथाओं और संस्कृति को बड़े पर्दे और ओटीटी पर पेश करने की जरूरत है। हेमंत पांडे ने लोक कथाओं की गहराई, कुमाऊनी वाद्य यंत्रों की वैश्विक पहचान और नए फिल्मकारों के लिए सरकार की सब्सिडी के महत्व पर जोर दिया।
अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा
फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा कि पहाड़ की पौराणिक गाथाएं और लोक कथाएं इतनी गहराई व मानवीय भावनाओं से भरी हैं कि अगर आधुनिक तकनीक के साथ इन्हें बड़े पर्दे या ओटीटी मंच पर पेश किया जाए तो ये पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं। कुमाऊनी, गढ़वाली और जौनसारी कहानियों में दर्द, संघर्ष और मानवीय संवेदनाओं का ऐसा मेल है। यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय पटकथा के मुकाबले खड़ा हो सकता है। कंटेंट मजबूत है, बस जरूरत है उसे तकनीकी और रचनात्मक स्तर पर आधुनिक दर्शकों के लिए पेश करने की।
हेमंत पांडे ने बताया कि युवा पीढ़ी अब वेब सीरीज, हाईटेक शो और अंतरराष्ट्रीय कंटेंट की ओर आकर्षित हो रही है। ऐसे में लोक कथाओं को भी उसी क्वालिटी और विजुअल अपील के साथ पेश करना होगा। जिससे बच्चे और युवा इन्हें देखने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने विशेष रूप से राजुला-मालूशाही जैसी अमर कुमाऊनी कथाओं का जिक्र किया और कहा कि ऐसे कई विषय फिल्मों और नाटकों में रूपांतरण के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अभिनेता ने बताया कि वह लंबे समय से कुमाऊनी संस्कृति को फिल्मों के जरिए आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका दावा है कि पहाड़ की मौलिक कहानियां और चरित्र अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की टक्कर दे सकते हैं। बशर्ते युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण और सही दिशा मिले।
उन्होंने राज्य सरकार की फिल्म सब्सिडी नीति की सराहना की। उनका कहना था कि इससे नए फिल्म निर्माता आगे आ रहे हैं और उत्तराखंड में शूटिंग के अवसर बढ़ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने तकनीकी शिक्षा की कमी को चुनौती बताया और सुझाव दिया कि एफटीआई को पहाड़ी क्षेत्रों में स्थापित किया जाए। जिससे दूरदराज के युवाओं को भी फिल्म इंडस्ट्री में अवसर मिल सके।
हेमंत पांडे ने कहा कि कुमाऊनी लोक वाद्य यंत्र अब बॉलीवुड में भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं। यह प्रमाण है कि पहाड़ी संस्कृति और संगीत वैश्विक मंच को प्रभावित करने की पूरी क्षमता रखते हैं।
नैनीताल में 31 दिन का एसी और रेफ्रिजरेटर रिपेयर प्रशिक्षण, ऐसे करें आवेदन
वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि वह जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम–3’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म ‘हॉन्टेड’ में भी अहम किरदार निभा रहे हैं। थिएटर से टीवी और बड़े पर्दे तक की अपनी लंबी यात्रा में हेमंत पांडे ने कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं।
देशभर में पहचान
‘ऑफिस ऑफिस’ में पांडेजी के किरदार से उन्हें देशभर में पहचान मिली। इसके अलावा कृष, रहना है तेरे दिल में, रेडी, बैंडिट क्वीन जैसी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में भी उनके किरदार पसंद किए गए। स्टैंड-अप और थिएटर में भी उनका योगदान सराहा जाता है। उनके हास्य अभिनय पर जॉनी वॉकर और जॉनी लीवर का प्रभाव साफ दिखाई देता है।