घर से निकला, लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचा CRPF इंस्पेक्टर, हरियाणा से ग्रेटर नोएडा तक मचा हड़कंप
चरखी दादरी के 30 वर्षीय सीआरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार 23 जुलाई को एक महीने की छुट्टी खत्म कर ग्रेटर नोएडा ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंच सका। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली और उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रवीन 2019 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और वह एक महीने की बच्ची का पिता है। परिवार ने पुलिस से जल्द उसका पता लगाने की अपील की है।