Gorakhpur News: गोरखपुर में किशारी के गायब होने से मचा हड़कंप; पुलिस ने ऐसे किया बरामद

पुलिस ने मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में संचालित इस अभियान ने न केवल पुलिस की कार्यकुशलता को उजागर किया।

Gorakhpur: गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र की पुलिस ने मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में संचालित इस अभियान ने न केवल पुलिस की कार्यकुशलता को उजागर किया, बल्कि स्थानीय लोगों के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना को और अधिक मजबूत कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार 30 सितम्बर 2025 को खोराबार थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका लावारिस अवस्था में घूम रही है। सूचना मिलते ही महिला सुरक्षा दल सक्रिय हुआ और बालिका को थाने लाकर सुरक्षित संरक्षण में रखा गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बालिका (उम्र करीब 16 वर्ष) किसी पारिवारिक नाराजगी के चलते घर से निकल गई थी।

महिला पुलिस कर्मियों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बालिका की देखभाल की और उसकी मनोस्थिति को समझने का प्रयास किया। इसके साथ ही पुलिस टीम ने उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने का काम शुरू किया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम को बालिका के परिवार का पता चल गया और उन्हें तत्काल थाने बुलाकर सारी स्थिति से अवगत कराया गया।

पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाया कि ऐसी परिस्थितियों में बच्चों के साथ संवाद और स्नेह बनाए रखना बेहद जरूरी है। इसके बाद बालिका को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान महिला सुरक्षा दल की तत्परता और संवेदनशीलता काबिले तारीफ रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि "पुलिस का उद्देश्य केवल अपराधियों पर कार्रवाई करना ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों—खासकर महिलाओं और बच्चों—की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करना भी है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी गुमशुदगी या महिला-सुरक्षा संबंधी प्रकरणों में पुलिस की ओर से त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाते रहेंगे।

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि गोरखपुर पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम जनता का पुलिस पर भरोसा और गहरा हुआ है।

इस तरह पुलिस की सतर्कता और संवेदनशीलता के चलते एक गुमशुदा बालिका को न सिर्फ सुरक्षित बचाया गया, बल्कि उसे उसके परिवार की गोद में वापस भी पहुंचा दिया गया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 September 2025, 1:52 PM IST