Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 13 साल का बच्चा 4 घंटे में सकुशल बरामद

रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ी राहत भरी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने महज 4 घंटे के भीतर 13 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पूरे शहर में सर्च ऑपरेशन चलाकर आखिरकार मासूम को सुरक्षित वापस लाने में कामयाब रहा।

Gorakhpur: गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ी राहत भरी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने महज 4 घंटे के भीतर 13 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पूरे शहर में सर्च ऑपरेशन चलाकर आखिरकार मासूम को सुरक्षित वापस लाने में कामयाब रहा।

घटना के अनुसार, 24 नवंबर 2025 की दोपहर करीब 1:50 बजे सेंट पॉल स्कूल, बेतिहाता में कक्षा 5 का एक छात्र स्कूल से घर लौटते समय हनुमान मंदिर आज़ाद नगर के पास गली में गाड़ी से उतरा, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। बच्चे ने नीले रंग का ब्लेज़र, स्कूली यूनिफॉर्म पहन रखी थी और उसके पास स्कूल बैग भी था। परिवार की घबराहट बढ़ी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामगढ़ताल ने बिना समय गंवाए खोज अभियान शुरू कर दिया। चौकी प्रभारियों की 5 टीमों का गठन किया गया, जिनमें से दो को सीसीटीवी फुटेज खंगालने का जिम्मा दिया गया, जबकि तीन को मुख्य बाजार, गलियों और संभावित मार्गों पर गश्त के लिए भेजा गया।

Gorakhpur: झंगहा पुलिस ने अवैध असलहे के साथ युवक को दबोचा, सक्रिय चेकिंग अभियान में मिली बड़ी सफलता

टीमों ने लगभग 20–25 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला और बच्चे के हर संभावित मूवमेंट को ट्रेस करने की कोशिश की। पुलिस ने स्कूल से लेकर आज़ाद नगर, फिर उससे आगे के इलाकों में व्यवस्थित तरीके से तलाश शुरू की। लगातार प्रयासों और तेज़ी से की गई जांच के बाद पुलिस को सफलता मिली—गुमशुदा बालक हर्बट बंधा इलाके के पास मिलता दिखा। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित काबू में लिया और फिर उसे सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है।

नेपाल से बिहार मादक पदार्थों की ऐसी होती थी तस्करी, डेढ करोड़ का गांजा गोरखपुर से बरामद

इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस प्रशासन की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। जिस तरह से तेजी, रणनीति और समन्वय के साथ पुलिस टीमों ने काम किया, वह कानून-व्यवस्था के प्रति गोरखपुर पुलिस की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

गोरखपुर पुलिस की यह त्वरित सफलता न केवल परिवार के लिए राहत भरी रही, बल्कि शहर में एक सकारात्मक संदेश भी छोड़ गई कि गुमशुदा व्यक्तियों की खोज में पुलिस कितनी सक्रिय और संजीदा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 24 November 2025, 10:56 PM IST