हिंदी
यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। एसटीएफ ने गिरोह से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। एसटीएफ ने तस्करों की गिरफ्तारी रविवार दोपहर 23 नवंबर को गोरखपुर-देवरिया रोड दुबियारी पुल के पास थाना चौरीचौरा, जनपद-गोरखपुर से की है।
गोरखपुर में करोड़ों का गांजा बरामद
Lucknow: यूपी एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का खुलासा गोरखपुर से किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों से 635.5 किलो ग्राम गाँजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ करोड़ रूपये आंकी गई है। एसटीएफ ने तस्करों की गिरफ्तारी रविवार दोपहर 23 नवंबर को गोरखपुर-देवरिया रोड दुबियारी पुल के पास थाना चौरीचौरा, जनपद-गोरखपुर से की है।
1-जितेन्द्र यादव पुत्र स्व० बहादुर यादव (उम्र लगभग 40 वर्ष), राजू यादव पुत्र शशिभूषण यादव (उम्र लगभग 40 वर्ष), सुनील कुमार राय पुत्र स्व० सत्य नरायण राय (उम्र लगभग 30 वर्ष), राजन तिवारी पुत्र नन्दलाल तिवारी (उम्र लगभग 25 वर्ष), चम्पारण, बिहार और नवराज श्रेष्ठ पुत्र रामनरायण निवासी ग्राम कालिका माई गाँव, पालिका वीरगंज, जिला परसा, राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 635.5 किलो ग्राम गाँजा, 1 कन्टेनर ट्रक, 1 स्कार्पियो गाड़ी,1 नम्बर प्लेट, 7 मोबाइल फोन, 3 ड्राइविंग लाइसेंस, 3990 रूपए नगद, 395/- नगद (नेपाली मुद्रा), 1 पैन कार्ड बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ को उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के रास्ते नेपाल, बिहार से भारत के कई राज्यों में विभिन्न प्रकार के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
मुखबिर के माध्यम से एसटीएफ को सूचना मिली कि एक कन्टेनर ट्रक में सवार दो व्यक्ति और एक स्कर्पियों में सवार तीन व्यक्ति नेपाल के मुगलिंग से दोनों वाहनों में भारी मात्रा में गाँजा लोड करके आ रहे हैं। जिन्हें गोरखपुर-देवरिया रोड दुबियारी पुल पर थानाक्षेत्र चौरी चौरा जनपद गोरखपुर से समय लगभग 15:30 बजे से 16:00 बजे के मध्य गुजरने की सम्भावना है।
उन्होंने बताया कि उक्त गाँजा की डिलेवरी सिवान व हाजीपुर (बिहार) में की जानी है। इस सूचना को एनसीबी की टीम को अवगत कराया गया। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एनसीबी गोरखपुर को अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर के बताये हुये स्थान पर पहुँचकर गोरखपुर-देवरिया रोड पर स्थित दुबियारी पुल पर थानाक्षेत्र चौरी चौरा जनपद गोरखपुर समय करीब 15:40 बजे, कन्टेनर ट्रक व स्कार्पियो को रोक लिया। पुलिस ने पांचों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा बरामद किया।
पुलिस पूछताछ पर जितेन्द्र यादव ने बताया कि गाँजे की खेप उसने अच्छेलाल यादव निवासी नेपाल राष्ट्र के साथ मिलकर मुगलिंग नेपाल राष्ट्र से कन्टेनर ट्रक में केबिन के ऊपर हूड के नीचे कैविटी बनाकर 41 बण्डल जिसका कुल वजन 635.500 किलो ग्राम गाँजा मंगाया था। अच्छेलाल यादव ने नवराज श्रेष्ठ के साथ मिलकर मुगलिंग में ट्रक में बने कैविटी में गांजा लोड किया था।
गांजा लोड करने के पश्चात नवराज श्रेष्ठ सोनौली बार्डर तक आया था। कन्टेनर ट्रक का ड्राइवर सुनील राय सोनौली से आगे गोरखपुर तक ट्रक लेकर आया। कड़जहां थानाक्षेत्र खोराबार में सुनील राय ने एक और ड्राइवर राजन तिवारी को बुलाया। नवराज श्रेष्ठ सोनौली बार्डर से भारत में ट्रक को प्रवेश कराकर रक्सौल बिहार चला गया।
रक्सौल से पुनः गांजा लेने के लिये जितेन्द्र यादव, राजू यादव, नवराज श्रेष्ठ स्कार्पियो गाडी से गोरखपुर आये ट्रक ड्राइवर सुनील राय और राजन तिवारी से मिले उनसे मुलाकात होने के पश्चात जितेन्द्र यादव, राजू यादव, नवराज श्रेष्ठ ने उसमें से 22 बण्डल गांजा अपने गाड़ी में रख लिये, जिससे की अच्छेलाल यादव नेपाल राष्ट्र द्वारा बताये गये व्यक्ति को देवरिया या चौरीचौरा में बेचना था।
ट्रक कन्टेनर और स्कार्पियो को देवरिया होते हुए गुठनी के रास्ते सिवान बिहार में प्रवेश करा लेंगे तथा गाड़ी लेकर के हाजीपुर अपने अड्डे पर चले जायेंगे और माल निकालकर आसानी से अगल-बगल के जनपदों में बेच देंगे और उन लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि यह गांजे की तस्करी इन लोगों द्वारा पिछले कई वर्षों से की जा रही है।
Lucknow: बीजेपी कार्यकर्ता ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप, सपा पर जताया भरोसा
एनसीबी ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। एनसीबी आगे की कार्रवाई में जुट गई