हिंदी
यूपी के बीजेपी नेता का सोमवार को गजब का कारनामा सामने आया है। 25 साल से बीजेपी से जुड़े पुराने कार्यकर्ता ने बीजेपी नेता पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी के कार्यकर्ता ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके बेटों पर जमीन कब्जाने का गंभीर आरोप लगाया।
बीजेपी कार्यकर्ता ने बीजेपी नेता पर लगाया आरोप
Lucknow: यूपी के लखनऊ में बीजेपी नेता के जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है। ललितपुर से लखनऊ पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता हर प्रसाद कुशवाहा ने ललितपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण और उनके बेटों पर उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित कार्यकर्ता हर प्रसाद कुशवाहा 25 साल से बीजेपी से जुड़े हैं।
हरप्रसाद कुशवाह ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं लेकिन उसका उल्टा उदाहरण देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार ललितपुर से इंसाफ की आस में लखनऊ पहुंचे हर प्रसाद कुशवाहा 25 सालों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। वह इंसाफ के लिए काफी दिनों से भटक रहे हैं। लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। उनका दावा है कि अपने ही पार्टी से जुड़े नेता द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया, जिससे वह बेहद आहत और निराश हैं।
उनका कहना है कि वह कई महीनों से इस मामले में न्याय पाने के लिए अधिकारियों और नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी इनकी मुलाकात हो चुकी है, मगर इनकी जमीन से अब तक कब्जा नहीं हट पाया है। हर प्रसाद कुशवाहा ने आरोप लगाया कि ललितपुर के डीएम, एसडीएम सदर, तहसीलदार सब जिला पंचायत अध्यक्ष के इशारे पर काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई का आश्वासन तो मिला, लेकिन जमीनी हकीकत में कोई बदलाव नहीं आया।
कई जगह भटकने के बाद और निराशा के बाद अब हर प्रसाद कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब उम्मीद है कि अखिलेश यादव उनकी बात सुनेंगे और उन्हें न्याय दिलाने में मदद करेंगे।
पीड़ित ने यूपी सरकार से कई मार्मिक सवाल किए हैं। आखिर सालों से भाजपा से जुड़े पार्टी कार्यकर्ता का यही हश्र होगा या इंसाफ मिलेगा।