

जनपद के कंकरखेड़ा थाना से तीन महीने पहले एक 22 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों पिछले तीन महीने थाने के चक्कप काट-काटकर बेहाल हो गये लेकिन युवक को पुलिस को काई भी सुराग हाथ नहीं लगा। लापता युवक सैफ के परिजनो का कहना है कि 3 महीने बीतने के बाद भी अभी तक उनके बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
कंकरखेड़ा थाना
Meerut: मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव लाला मोहम्मदपुर का रहने वाला 12 वर्षीय किशोर सैफ पुत्र शहीदू संदिग्ध परिस्थितियों में 3 महीने पहले लापता हो गया था। किशोर के परिजनों ने कंकरखेडा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। लेकिन 3 महीने बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस खाली हाथ है, अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है।
लापता सैफ के परिजनो का कहना है कि 3 महीने बीतने के बाद भी अभी तक उनके बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। वह 3 महीने से थाने के चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं। जब बच्चे के परिजन चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार तलाश करने की बात कहते है तो वह कुछ भी कार्रवाई तक नहीं करते।
लापता किशोर (फाइल फोटो)
शुक्रवार को भी सेफ के परिजन सी ओ ऑफिस पहुंचे और उन्होंने सी ओ से मिलकर बताया कि उनका तीन महीने से बच्चा लापता हैं, और जिन लोगों पर शक है उनको उठाने के लिए हम चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार से कहते हैं, लेकिन प्रमोद कुमार कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे। यह बात सुनकर को सी ओ दौराला ने अंबेडकर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार को फोन लगाकर तुरंत धड़काए और शाम तक कार्रवाई करने की बात कही।