Mahoba News: दो दिन से थी किशोरी लापता; रेलवे ट्रैक पर पहुंची पुलिस के उड़े होश

महोबा में 15 साल की एक लड़की की इंस्टाग्राम पर एक लड़के से दोस्ती हुई। दोनों के बीच यह दोस्ती लंबी बातचीत के बाद धीरे धीरे प्यार में बदल गई। एक दिन किशोरी घर से गायब हुई और वह दोबारा कभी घर नहीं लौटी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 12 September 2025, 9:17 PM IST
google-preferred

Mahoba: महोबा में 15 साल की एक लड़की की इंस्टाग्राम पर एक लड़के से दोस्ती हुई। दोनों के बीच यह दोस्ती लंबी बातचीत के बाद धीरे धीरे प्यार में बदल गई। एक दिन किशोरी घर से गायब हुई और वह दोबारा कभी घर नहीं लौटी। परिजन और पुलिस ढूंढते रहे दो दिन बाद उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ आखिरकार इस प्यार का अंत मौत के साथ हुआ। पिता को शक है कि उसकी पुत्री की हत्या की गई है। पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल मामला महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के छितरवारा गांव का है जहां मोबाइल पर इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती एक किशोरी की मौत का कारण बन गई। मृतका का जीजा अरविंदर बताता है कि उसकी 15 वर्षीय साली संजू के पास कोई मोबाइल नहीं है लेकिन अपनी गांव सहेलियों के मोबाइल में उसने इंस्टाग्राम चलाना सीख लिया और उन्हीं के मोबाइल के जरिए उसकी झांसी के बिजना गांव निवासी एक युवक से दोस्ती हो गई। यह दोस्ती धीरे धीरे प्रेम में बदल गई और 10 सितम्बर की रात संजू बिना बताए अपने घर से निकल गई।

परिजन उसकी तलाश में भटकते रहे लेकिन वह कहीं नहीं मिली। परिजनों ने संजू के गुमशुदगी की सूचना महोबकंठ थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने झांसी में उस लड़के से संपर्क किया जिसके बाद पता चला कि संजू गांव में अपनी सहेलियों के घर में रुकी थी। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले मिहीलाल की बेटिया उसे इंस्टाग्राम वाले दोस्त के साथ भगाना चाहती थीं।

संजू की परिजनों का कहना है कि दो दिन तक मिहीलाल की बेटियों ने संजू को अपने घर में ही छिपाकर रखा था और 12 सितम्बर की सुबह करीब 3 बजे उसका शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।

Location : 
  • Mahoba

Published : 
  • 12 September 2025, 9:17 PM IST