पिथौरागढ़ से 20 महीने पहले लापता हुई थी लड़की, अब राजस्थान में मिली, जानें AHTU टीम ने कैसे हासिल की यह सफलता
पिथौरागढ़ के जाजरदेवल क्षेत्र से नवंबर 2023 में लापता हुई नाबालिग बालिका को AHTU टीम ने राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर उपनिरीक्षक सुशीला आर्या और AHTU टीम ने तकनीकी और मैनुअल प्रयासों से यह सफलता हासिल की। बालिका को कानूनी कार्यवाही के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया और पुलिस प्रशासन ने इस कार्य को बच्चों की सुरक्षा के लिए अहम बताया।