Viral Video: मंच पर बालों में लगी आग, छात्रा ने संयम से संभाली स्थिति; लोग बोले ‘कॉन्फिडेंस हो तो ऐसा’

अमेरिका के फीनिक्स शहर में एक स्कूल समारोह के दौरान छात्रा के बालों में आग लग गई, लेकिन उसने घबराए बिना शांत रहते हुए खुद आग बुझा ली। इस अद्भुत संयम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग छात्रा के आत्मविश्वास, धैर्य और सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 December 2025, 6:25 PM IST
google-preferred

Arizona: अमेरिका के एरिज़ोना राज्य के फीनिक्स शहर में आयोजित एक स्कूल सम्मान समारोह के दौरान ऐसा वाकया सामने आया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर खड़ी छात्राओं के हाथों में मोमबत्तियां थीं।

इसी बीच एक छात्रा की मोमबत्ती की लौ अचानक उसके बालों तक पहुंच गई और कुछ ही सेकंड में आग लग गई। यह पल बेहद खतरनाक साबित हो सकता था, लेकिन छात्रा की सूझबूझ ने स्थिति को संभाल लिया।

घबराहट नहीं, दिखाया अद्भुत धैर्य

आम तौर पर ऐसी स्थिति में चीख-पुकार या अफरा-तफरी मच जाती है, लेकिन इस मामले में नजारा बिल्कुल उलटा था। छात्रा ने न तो चिल्लाया, न ही मंच से भागने की कोशिश की। उसने शांत रहते हुए अपने हाथों से आग बुझाई और वहीं खड़ी रही। कुछ ही क्षणों में आग पूरी तरह बुझ चुकी थी और कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ गया। इस दौरान छात्रा के चेहरे पर हल्की मुस्कान भी बनी रही, जिसने दर्शकों और शिक्षकों को और अधिक प्रभावित किया।

पंजाब के पूर्व IG ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

लोग हुए हैरान

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी दर्शक ने रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक ने बताया कि वीडियो में दिख रही छात्रा उनकी भतीजी है, जिसे उसके स्कूल में NJHS यानी नेशनल जूनियर ऑनर सोसाइटी में शामिल किया गया था। उन्होंने गर्व के साथ लिखा कि यह छोटा सा हादसा बहुत बड़ा बन सकता था, लेकिन छात्रा ने जिस शालीनता और आत्मसंयम से स्थिति संभाली, वह काबिल-ए-तारीफ है।

Video: विधानसभा में क्यों बढ़ा अचानक सियासी तापमान? कोडीन सिरप मामले पर सड़क से सदन तक सपा का हंगामा

करोड़ों बार देखा गया वीडियो

वीडियो को अब तक सात करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। हजारों यूजर्स ने कमेंट कर छात्रा की हिम्मत और समझदारी की तारीफ की है। कई लोगों ने कहा कि इतना आत्मविश्वास और धैर्य किसी मजबूत लीडर की पहचान होता है। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक लिखा कि इस तरह के संयम के साथ वह बड़ी जिम्मेदारियां भी संभाल सकती है।

Location : 
  • Arizona

Published : 
  • 22 December 2025, 6:25 PM IST