Video: विधानसभा में क्यों बढ़ा अचानक सियासी तापमान? कोडीन सिरप मामले पर सड़क से सदन तक सपा का हंगामा

कोडीन सिरप से जुड़े आरोपों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सपा ने मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

Updated : 22 December 2025, 3:06 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप मामले को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने योगी सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। सपा विधायकों का आरोप है कि राज्य में अवैध तरीके से कोडीन युक्त सिरप की सप्लाई और बिक्री पर सरकार नियंत्रण करने में विफल रही है। उनका कहना है कि इस गोरखधंधे से युवाओं का भविष्य खतरे में है, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है।

प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। सपा नेताओं ने कहा कि सत्ता पक्ष केवल बयानबाजी कर रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रशासनिक मिलीभगत के बिना इस तरह का कारोबार संभव नहीं है।

सपा विधायकों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में पारदर्शी जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, सरकार की ओर से अब तक आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया गया है।

 

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 22 December 2025, 3:06 PM IST