Vice-President पद के लिए INDIA ब्लॉक पर टिकीं नज़रें, सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ किसे मैदान में उतारेंगी सपा-कांग्रेस?
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एनडीए की ओर से उम्मीदवार की घोषणा के बाद अब सभी की निगाहें इंडिया गठबंधन की अगली रणनीति पर हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रियाओं ने संकेत दिए हैं कि विपक्ष जल्द ही बैठक कर प्रत्याशी पर मंथन करेगा। ओबीसी नेतृत्व और क्षेत्रीय संतुलन जैसे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए दोनों गठबंधन अपने-अपने समीकरण साधने में जुटे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं, लेकिन अंतिम फैसला किसके पक्ष में जाएगा, यह देखने वाली बात होगी।