हिंदी
हुसैनगंज थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी दीपक (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Fatehpur: फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी दीपक (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
घटना 1 अक्टूबर की रात हुई थी, जब गांव का ही दीपक एक पारिवारिक कार्यक्रम में मौजूद युवती को किसी बहाने से बाहर ले गया। आरोप है कि वह युवती से छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर दीपक ने गाली-गलौज और मारपीट की तथा घटना किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
Fatehpur Theft: एक रात में दो घरों को शातिर चोरों ने बनाया निशाना; पुलिस की सुरक्षा पर उठे सवाल
पीड़िता की मां ने अगले दिन 2 अक्टूबर को थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
इसके बाद हुसैनगंज पुलिस सक्रिय हुई और मंगलवार को उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार व कांस्टेबल फूलचंद्र की टीम ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की विवेचना जारी है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है।
Fatehpur: गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों में राहत है, जबकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।