हिंदी
कानपुर देहात में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां न्यू भाऊपुर जंक्शन –खुर्जा डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात युवती की मौत हो गई। घटना मंगलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झींझक चौकी क्षेत्र में स्थित अक्षयवट मंदिर के निकट की बताई जा रही है।
मौके पर पुलिस
Kanpur Dehat: जनपद कानपुर देहात में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां न्यू भाऊपुर जंक्शन –खुर्जा डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात युवती की मौत हो गई। घटना मंगलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झींझक चौकी क्षेत्र में स्थित अक्षयवट मंदिर के निकट की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर पहचान करने के लिए स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर एक युवती मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही झींझक चौकी इंचार्ज सुधीर भारद्वाज पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर युवती की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
पुलिस के अनुसार मृत युवती की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है। युवती ने कौन से कपड़े पहन रखे थे और उसके पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज मिला है या नहीं, इसकी भी बारीकी से जांच की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेलवे ट्रैक के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और घटनास्थल का पंचनामा भरने की कार्रवाई की।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मामला आत्महत्या का है या फिर किसी हादसे में युवती की जान गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके। वहीं, पुलिस आसपास के थानों और गुमशुदगी की रिपोर्टों से भी मिलान कर युवती की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। झींझक चौकी इंचार्ज सुधीर भारद्वाज ने बताया कि मृतक युवती की पहचान कराने के लिए सोशल मीडिया के सहारा लिया जा रहा है, जल्द ही मृतिका की पहचान कराई जा रही है।