ट्रेन से शराब तस्करी; गोरखपुर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, अंतर-प्रांतीय गिरोह पकड़ा
जीआरपी की टीम ने शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर-प्रांतीय गिरोह का खुलासा हुआ है, जो हरियाणा और पंजाब से शराब खरीदकर बिहार में खपाता था। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि तस्कर ट्रेन का इस्तेमाल इसलिए करते थे क्योंकि सड़क मार्ग पर पुलिस और आबकारी विभाग की सख्ती ज्यादा रहती है।