

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को ट्रेन से गिरकर हुई महिला की मौत के 48 घंटो में बिहार प्रान्त की निवासिनी के रूप में शिनाख्त हो गई।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।
पोस्टमार्टम हाउस पर परिजन
Barabanki: बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को ट्रेन से गिरकर हुई महिला की मौत के 48 घंटो में बिहार प्रान्त की निवासिनी के रूप में शिनाख्त हो गई।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त के पूर्वी चम्पारण जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के बलुवा टाल मोतीहारी वार्ड की निवासिनी अर्चना कुमारी (41) पत्नी विकास कायस्थ का शव बीते बुधवार को जहांगीराबाद पुलिस ने बरामद किया था। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गोपालपुर और डमौरा गॉव के बीच ट्रेन से गिरी अज्ञात महिला के शव के परिजनों तक पहुंचने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की।
स्थानीय पुलिस के जरिये प्राप्त जानकारी पर बाराबंकी पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। जिसके बाद परिवार पर दुख के बादल फट पड़े। परिजनों ने बताया कि अर्चना कुमारी मानसिकरूप से अस्वस्थ थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
Beta feature