Barabanki Fire News: बाराबंकी में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, 5 घरों की गृहस्थी हुई खाक
बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बासौगापुर गांव में सोमवार दोपहर अचानक भयानक आग लग गई। आग की शुरुआत रामजस के घर के चूल्हे से हुई और तेज हवा के कारण यह पास-पड़ोस के अन्य घरों तक फैल गई। देखते ही देखते इंदल, देवनारायण, अंबर समेत कुल पांच घर आग की चपेट में आ गए।