Barabanki News: AIMIM पार्टी के होर्डिंग हटाने को लेकर मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला

बाराबंकी जनपद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के होर्डिंग हटाए जाने को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष मौलाना मसीहुर्रहमान मजाहिरी ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को शिकायती पत्र सौंपकर असामाजिक तत्वों पर जानबूझकर पार्टी के होर्डिंग हटाने का आरोप लगाया है।

Barabanki: बाराबंकी जनपद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के होर्डिंग हटाए जाने को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष मौलाना मसीहुर्रहमान मजाहिरी ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को शिकायती पत्र सौंपकर असामाजिक तत्वों पर जानबूझकर पार्टी के होर्डिंग हटाने का आरोप लगाया है।

नववर्ष के शुभकामना होर्डिंग हटाने का आरोप

शिकायत पत्र में बताया गया है कि नववर्ष के अवसर पर AIMIM पार्टी की ओर से जनपद के विभिन्न स्थानों पर शुभकामना संदेश वाले होर्डिंग लगाए गए थे। यह होर्डिंग विधानसभा क्षेत्र कुर्सी संख्या 266 में पार्टी के जिला प्रभारी इमरान खान द्वारा लगवाए गए थे। आरोप है कि कुछ अराजक तत्वों ने दुर्भावनावश इन होर्डिंगों को हटाना शुरू कर दिया।

Video: क्यों सर्द मौसम में बढ़ जाते हैं हार्ट अटैक के मामले? जानिए महाराजगंज के डॉक्टर से बचाव के उपाय

कार्यकर्ता ने रंगे हाथ पकड़े जाने का दावा

पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि इसी क्रम में AIMIM के एक कार्यकर्ता ने कुतुबुद्दीन पुत्र मुन्ना, निवासी ग्राम इसरौली, चौकी थाना फतेहपुर, जिला बाराबंकी को एक होर्डिंग तोड़कर साइकिल पर ले जाते हुए रंगे हाथ देखा। इस घटना के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है।

पार्टी की छवि खराब करने की साजिश का आरोप

AIMIM जिला अध्यक्ष मौलाना मसीहुर्रहमान मजाहिरी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के जरिए पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इसे पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण कृत्य बताया और कहा कि लोकतंत्र में सभी दलों को अपने विचार रखने का समान अधिकार है।

पंडित जी का सवाल बना इंटरनेट हिट, सुनकर शादी में मचा ठहाका; video सोशल मीडिया पर viral

दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

मौलाना मसीहुर्रहमान मजाहिरी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद

शिकायत दर्ज कराने के दौरान AIMIM पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ विकास श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव खतीब अल्वी तथा जिला संगठन मंत्री इजहार अंसारी शामिल रहे।

पत्नी और बच्चों से मिलना आया युवक, ससुरालवालों ने किया ऐसा हाल कि पहुंच गया अस्पताल; जानें पूरा मामला

पुलिस से निष्पक्ष जांच की अपेक्षा

पार्टी पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो इससे सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 3 January 2026, 5:49 PM IST

Advertisement
Advertisement