हिंदी
शादी के मंडप में पंडित जी ने ऐसा मजाक कर दिया कि दूल्हा-दुल्हन और मेहमान हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। नोरा फतेही का जिक्र करते हुए पंडित जी की हाजिरजवाबी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
पंडित जी की हाजिरजवाबी ने लूटी महफिल (Img Source: Insta/ snapmyshaadi.co )
New Delhi: शादियों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। कभी दूल्हा-दुल्हन के इमोशनल पल लोगों का दिल जीत लेते हैं, तो कभी किसी की मजेदार हरकत शादी को यादगार बना देती है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शादी के मंडप में बैठे पंडित जी ने ऐसा मजाक कर दिया कि वहां मौजूद हर शख्स हंसने पर मजबूर हो गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं।
आमतौर पर शादी में पंडित जी गंभीर लहजे में मंत्र पढ़ते नजर आते हैं और रीति-रिवाजों के बारे में बताते हैं। लेकिन इस वायरल वीडियो में नजारा बिल्कुल अलग है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित जी मंत्रों के बीच अचानक दूल्हे से सवाल पूछते हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का जिक्र कर देते हैं। पंडित जी दूल्हे से मजाकिया अंदाज में पूछते हैं, “इस हिसाब से नोरा फतेही क्या लगी आपकी?” यह सुनते ही दूल्हा-दुल्हन और आसपास बैठे मेहमान ठहाके लगाने लगते हैं।
दूल्हा भी पीछे नहीं रहता और हंसते हुए जवाब देता है, “बहन है?” इस पर पंडित जी तुरंत पलटकर कहते हैं, “मां… बहुत बड़ी हैं आपसे। कहीं दिख जाएं तो पैर छूकर प्रणाम कर लीजिएगा और मेरा हेलो बोल दीजिएगा।”
पंडित जी की इस हाजिरजवाबी ने पूरे मंडप का माहौल हल्का-फुल्का बना दिया। शादी का यह पल सभी के लिए यादगार बन गया और वहीं मौजूद किसी शख्स ने इस मजेदार लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया।
View this post on Instagram
A post shared by Snap My Shaadi - Wedding Social Media Managers (@snapmyshaadi.co)
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर snapmyshaadi.co नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 7 मिलियन यानी 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 2 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर हजारों कमेंट्स भी आ रहे हैं, जिनमें लोग पंडित जी की टाइमिंग और सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “पंडित जी तो कमाल के निकले, पूरी शादी हंसी से भर दी।” दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, “लगता है पंडित जी नोरा फतेही के बहुत बड़े फैन हैं।” एक अन्य ने कमेंट किया, “हर किसी को अपनी शादी में ऐसे ही पंडित जी चाहिए।” वहीं किसी ने लिखा, “ओवरटाइम कर लूंगी, लेकिन मेरी शादी में तो यही पंडित जी बुलाने हैं।”
Viral News: पेट्रोल पंप की रोशनी में पढ़ता बच्चा, रांची की आदिवासी मां की जिद ने छू लिया दिल
इस वीडियो की खास बात इसकी सादगी और अचानक आया मजाक है। शादी जैसे गंभीर मौके पर जब ऐसा हल्का-फुल्का पल देखने को मिलता है, तो लोग खुद को इससे जोड़ पाते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।