Barabanki News: बाराबंकी में टेंट व्यवसायी ने लाइसेंसी पिस्टल से की आत्महत्या, इलाके में सनसनी

कोतवाली क्षेत्र के आज़ाद नगर मोहल्ला निवासी टेंट व किराना व्यवसायी राजेंद्र जायसवाल पुत्र नवीन उर्फ संजय जायसवाल (उम्र लगभग 50 वर्ष) ने बुधवार सुबह अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

Barabanki: बाराबंकी के शहर कोतवाली क्षेत्र के आज़ाद नगर मोहल्ला निवासी टेंट व किराना व्यवसायी राजेंद्र जायसवाल पुत्र नवीन उर्फ संजय जायसवाल (उम्र लगभग 50 वर्ष) ने बुधवार सुबह अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

परिजनों के अनुसार, घटना सुबह की है। उस समय घर के सभी सदस्य अपनी-अपनी नित्य क्रियाओं में व्यस्त थे। इसी दौरान नवीन के कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर परिजन जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि नवीन के सिर में गोली लगी हुई थी और वह गंभीर अवस्था में पड़े थे।

Barabanki Crime: बाराबंकी में युवती से छेड़खानी और भाई पर हमला, हैरान कर देने वाला मामला

आनन-फानन में परिजन उन्हें लखनऊ रोड स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बाराबंकी सिटी चौकी प्रभारी संजीव सिंह पुलिस टीम के साथ मृतक के आवास पर पहुंचे और घटनास्थल की गहन जांच की। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Barabanki Crime: नई अंगूठी की मांग ने बिगाड़ा पति पत्नी का रिश्ता, घर में मचा बवाल

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।

इस दर्दनाक घटना के बाद आज़ाद नगर मोहल्ले में शोक का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 21 January 2026, 3:36 PM IST

Advertisement
Advertisement