हिंदी
बाराबंकी जिले में अंगूठी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शादी में खोई अंगूठी की जगह नई अंगूठी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने पति की जमकर पिटाई कर दी और बाद में पत्नी को जबरन अपने साथ ले गए।
अंगूठी को लेकर विवाद
Barabanki: बाराबंकी जिले में अंगूठी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शादी में खोई अंगूठी की जगह नई अंगूठी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने पति की जमकर पिटाई कर दी और बाद में पत्नी को जबरन अपने साथ ले गए। पीड़ित पति ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
कस्बा फतेहपुर निवासी शाहिद अली सिद्दीकी, पुत्र निसार अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बिना दहेज के मोमिना खातून, पुत्री मुजफ्फर अली निवासी नाऊटोला, मन्नी चौराहा, जिला सीतापुर से हुई थी। शादी के बाद से दोनों साथ रह रहे थे और कोई बड़ा विवाद नहीं था।
UP की बेस्ट खाने की जगहें जो आपको जरूर देखनी चाहिए!
पीड़ित के अनुसार 15 दिसंबर को उसकी पत्नी देवा–फतेहपुर संपर्क मार्ग स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गई थी। लौटने के बाद उसने बताया कि उसकी सोने की अंगूठी वहां कहीं खो गई है। इसके बाद पत्नी ने नई अंगूठी लाकर देने की मांग की।
शाहिद का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने पत्नी से कुछ समय बाद अंगूठी दिलाने की बात कही, लेकिन इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ती चली गई और विवाद की जानकारी पत्नी ने अपने मायके पक्ष को दे दी।
आरोप है कि इसके बाद पत्नी के मायके पक्ष के लोग दो गाड़ियों में सवार होकर शाहिद के घर पहुंचे। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए शाहिद को गले से पकड़ लिया और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान युवक को गर्दन समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर पीड़ित की जान बचाई। हमलावर जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पत्नी को जबरन अपने साथ ले गए।
मोबाइल टावर से कैंसर? सरकार ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या है सच और क्या अफवाह
पीड़ित शाहिद अली सिद्दीकी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।