हिंदी
बाराबंकी जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दबंगों द्वारा एक युवती से छेड़खानी और विरोध करने पर उसके भाई के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
युवती से छेड़खानी और भाई पर हमला
Barabanki: बाराबंकी जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दबंगों द्वारा एक युवती से छेड़खानी और विरोध करने पर उसके भाई के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता का कहना है कि घटना की शिकायत करने के बावजूद स्थानीय थाना पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, जिसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
पूरा मामला घुंघटेर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। पीड़िता के अनुसार, शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे वह गांव के बाहर बकरियों के लिए चारा जुटाने के लिए टहनियां काट रही थी। उसी दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उसे जमीन पर गिरा दिया और उसके कपड़े फाड़कर गलत नीयत से छेड़खानी की। युवती की चीख-पुकार सुनकर उसका भाई मौके पर पहुंचा, लेकिन आरोप है कि दबंगों ने उस पर भी हमला कर दिया।
बांग्लादेश ने दिखाए तेवर! IPL विवाद के बीच T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ना आने का लिया फैसला
पीड़िता के अनुसार, हमलावरों ने उसके भाई पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं, युवती के सिर पर भी डंडे से हमला किया गया, जिससे उसे चोटें आईं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद वह अपने भाई के साथ थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि थाना पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही मेडिकल परीक्षण कराया। पीड़िता का कहना है कि कई बार थाने के चक्कर काटने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिला।
थाने से निराश होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है। पीड़िता ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसे तथा उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।
गोरखपुर में मानसिक उत्पीड़न का खौफनाक अंजाम, आत्महत्या केस में बड़ा एक्शन
फिलहाल मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में है। पीड़िता और उसके परिजन न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करता है।