बांग्लादेश ने दिखाए तेवर! IPL विवाद के बीच T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ना आने का लिया फैसला

BCB ने T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में मैच न खेलने का फैसला किया है। यह कदम बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के IPL से बाहर किए जाने और भारत में बढ़ते विवादों के बाद उठाया गया। अब ICC की समीक्षा और शेड्यूल में संभावित बदलाव पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 January 2026, 3:45 PM IST
google-preferred

New Delhi: बांग्लादेश की क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं जाएगी। इस बात की पुष्टि बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की। नजरुल ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बैठक के बाद यह फैसला लिया है। अब यह देखना बाकी है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस मामले में क्या रुख अपनाती है, क्योंकि विश्व कप का शेड्यूल और अन्य व्यवस्थाएँ ICC तय करती है।

आसिफ नजरुल ने किया फैसला स्पष्ट

आसिफ नजरुल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “बांग्लादेश विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 4 जनवरी को यह फैसला लिया है। हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं, जो इंडियन क्रिकेट बोर्ड की कथित सांप्रदायिक नीतियों के जवाब में लिया गया है।”

मुस्ताफिजुर रहमान IPL विवाद का कारण

बीसीबी का यह फैसला उस समय आया है जब बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर किया गया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2026 की नीलामी में मुस्ताफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन भारत के कुछ धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने उनके IPL में खेलने पर सवाल उठाए, जिसके बाद BCCI ने KKR को निर्देश दिया कि मुस्ताफिजुर को रिलीज कर दें।

यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप मैच होंगे शिफ्ट? बांग्लादेश की गीदड़भभकी का BCCI ने दिया करारा जवाब

IPL से रिलीज होने के बाद बवाल

BCCI के निर्देशों के बाद KKR ने मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया। इस कदम से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में नाराजगी पनपी और उन्होंने भारत में खेलने को लेकर रणनीति पर विचार किया। बांग्लादेश ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा करते हुए भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज को शामिल किया था, जो पहले 2025 में प्रस्तावित थी, लेकिन बाद में टाल दी गई थी।

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या को क्यों टीम इंडिया में नहीं मिली जगह? ये है असली वजह

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की स्थिति

T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मुकाबले कोलकाता (ईडन गार्डन्स) और मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) में निर्धारित थे। शेड्यूल के अनुसार टीम का पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाना था। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों और विवादों के चलते अब इन मुकाबलों के स्थान और टीम की भागीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 January 2026, 3:45 PM IST

Advertisement
Advertisement