हिंदी
गोरखपुर जनपद के बेलीपार थाना क्षेत्र से आत्महत्या के दुष्प्रेरण से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस संवेदनशील प्रकरण में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आत्महत्या केस में बड़ा एक्शन
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के बेलीपार थाना क्षेत्र से आत्महत्या के दुष्प्रेरण से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस संवेदनशील प्रकरण में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी बाँसगाव के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बेलीपार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना बेलीपार पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 367/2025, धारा 352 व 108 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनूप सिंह पुत्र स्वर्गीय परशुराम सिंह निवासी जैतापुर, थाना गौर, जनपद बस्ती के रूप में हुई है।
बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, BOI में 514 पदों पर भर्ती; आवेदन की आखिरी तारीख कल
बताया जा रहा है कि आरोपी पर पीड़ित को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के अपराध समाज में भय और मानसिक असुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई को उपनिरीक्षक शमशेर यादव के नेतृत्व में अंजाम दिया गया, जिनके साथ महिला उपनिरीक्षक संगीता, कांस्टेबल सुरेन्द्र वर्मा तथा कांस्टेबल संदीप निषाद शामिल रहे। पुलिस टीम ने पूरी सतर्कता और कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।
गोरखपुर में चोरी गिरोह का बड़ा भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार; जानें पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आत्महत्या के दुष्प्रेरण जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पुलिस आमजन से अपील कर रही है कि यदि किसी को मानसिक उत्पीड़न, धमकी या दबाव जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और मामले की गहन विवेचना जारी है। यह कार्रवाई एक बार फिर दर्शाती है कि गोरखपुर पुलिस अपराध और अपराधियों के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर लगातार काम कर रही है।