बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, BOI में 514 पदों पर भर्ती; आवेदन की आखिरी तारीख कल

बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के 514 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 है। योग्य और अनुभवी उम्मीदवार bankofindia.bank.in पर जाकर तुरंत आवेदन कर सकते हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 January 2026, 4:33 PM IST
google-preferred

New Delhi: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह शानदार अवसर है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने क्रेडिट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत कुल 514 पदों को भरा जाएगा। खास बात यह है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 5 जनवरी 2026 है, यानी कल आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी।

GBO Stream 2025-26 के तहत हो रही भर्ती

यह भर्ती जनरल बैंकिंग ऑफिसर (GBO) स्ट्रीम 2025-26 के अंतर्गत की जा रही है। इसमें बैंक विभिन्न प्रबंधन स्तरों पर अनुभवी अधिकारियों की नियुक्ति करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी की तलाश खत्म! झारखंड में निकली होमगार्ड की भर्ती, 7वीं पास युवाओं को मिल रहा है मौका, जानें कैसे करें आवेदन

514 पद, तीन अलग-अलग प्रबंधन स्तर

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 514 क्रेडिट ऑफिसर पद शामिल हैं। इनमें सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-IV (SMGS-IV) के 36 पद, मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-III (MMGS-III) के 60 पद और मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-II (MMGS-II) के 418 पद शामिल हैं। सरकारी नियमों के अनुसार SC, ST, OBC, EWS और दिव्यांग उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।

योग्यता और शैक्षणिक पात्रता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पास CA, CFA, ICWA/CMA, या बैंकिंग एवं फाइनेंस में MBA/PGDBM जैसी व्यावसायिक योग्यता है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। पद और वेतन उम्मीदवार की योग्यता और अनुभव के आधार पर तय किए जाएंगे।

बैंक ऑफ इंडिया (Img- Internet)

आयु सीमा की डिटेल्स

MMGS-II पद के लिए उम्मीदवार की आयु 25 से 35 वर्ष, MMGS-III के लिए 28 से 38 वर्ष और SMGS-IV के लिए 30 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। SC, ST, OBC, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर मौजूद Career सेक्शन में जाकर GBO Stream 2025-26 Credit Officer Recruitment लिंक पर क्लिक करें। यहां Apply Online विकल्प चुनकर नया रजिस्ट्रेशन करें, आवश्यक विवरण भरें, आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें। भविष्य के लिए आवेदन की पुष्टि पेज का प्रिंट या स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखना जरूरी है।

सरकारी नौकरी का बड़ा ऐलान: जालंधर नगर निगम में गार्डन बेलदार से सफाई सेवक तक भर्ती; जानें कैसे करें अप्लाई

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

आवेदन की अंतिम तारीख बेहद नजदीक है, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की तकनीकी परेशानियों से बचने के लिए तुरंत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। यह भर्ती बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का बेहतरीन अवसर मानी जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 January 2026, 4:33 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement