“बाराबंकी में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा”, राज्यमंत्री ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास
सिल्हौर गाँव में स्थित अति प्राचीन श्री लालेश्वर महादेव मन्दिर के समीप सन्त निवास, शौचालय, इण्टर लॉकिंग आदि कार्यों का पर्यटन विकास हेतु 74 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्यों का राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने शिलान्यास किया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने सोमवार को कार्यकर्ताओं संग लालेश्वर महादेव धाम पर भूमि पूजन कर भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन करते हुए जलाभिषेक किया।