हिंदी
बाराबंकी में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 522 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये आंकी गई। पूछताछ में नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों के नाम सामने आए, आगे की कार्रवाई जारी।
आरोपी गिरफ्तार
Barabanki: उत्तर प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही जंग के बीच बाराबंकी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मादक पदार्थों की तस्करी की काली दुनिया में लंबे समय से सक्रिय एक तस्कर को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने धर दबोचा है। कार्रवाई के दौरान इतनी भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई कि उसकी कीमत सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। यह गिरफ्तारी तस्करों के नेटवर्क पर सवाल खड़े करती है।
एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से 522 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही एक मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की गई है। इतनी बड़ी बरामदगी के बाद जिले में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एएनटीएफ के पर्यवेक्षण और पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, एएनटीएफ यूनिट लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम ने की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमलेश रावत उम्र करीब 55 वर्ष के रूप में हुई है, जो ग्राम लखियापुर थाना कोठी का रहने वाला है। एएनटीएफ टीम ने उसे लखियापुर तिराहे से आगे छोटा लालपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। जहां वह स्मैक की सप्लाई के इरादे से मौजूद था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कमलेश रावत ने बताया कि वह यह अवैध मादक पदार्थ किसी अन्य व्यक्ति से खरीदता था और फिर कमीशन पर आगे बेचता था। उसने यह भी कबूला कि वह लंबे समय से इस नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। जिनके आधार पर पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि करीब 4-5 साल पहले हुए एक सड़क हादसे में उसका पैर टूट गया था। इसके बाद वह ठीक से मेहनत-मजदूरी नहीं कर पा रहा था। इसी मजबूरी का हवाला देते हुए उसने तस्करी की दुनिया में कदम रखा।
Barabanki Murder: बाराबंकी में भाई ने भाई की हत्या, जमीन विवाद में पीट-पीटकर मारा
एएनटीएफ की टीम को आरोपी से कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस अब उसके संपर्क में रहने वाले अन्य तस्करों की पहचान कर रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएगी। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन, उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, अरविन्द कुमार सिंह, मनीष कुमार दुबे समेत सिपाही वेद प्रकाश दुबे, आलोक सिंह और दीपक कुमार शामिल रहे।