हिंदी
बड़ेल मोहल्ले में बुधवार सुबह जमीन और रास्ते के विवाद में एक भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर दूसरे भाई की पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान उमाशंकर मिश्रा के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि घटना के समय उमाशंकर अपने घर पर अकेले थे।
घर पर मौजूद परिजन
Barabanki: बाराबंकी शहर के बड़ेल मोहल्ले में बुधवार सुबह जमीन और रास्ते के विवाद में एक भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर दूसरे भाई की पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान उमाशंकर मिश्रा के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि घटना के समय उमाशंकर अपने घर पर अकेले थे और घर के अन्य सदस्य सो रहे थे। झाड़ू लगाने के दौरान उनके भाई और भतीजे वहां पहुंचे।जमीन और रास्ते को लेकर उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही विवाद में बदल गई।
Barabanki Protest: बाराबंकी में किसानों का हल्लाबोल, आइरिस प्रक्रिया का ऐसे किया विरोध
विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने पास पड़े पटरे से उमाशंकर मिश्रा पर हमला कर दिया।गंभीर चोटें लगने के कारण जिला अस्पताल ले गए जहां पर उमाशंकर की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले में शामिल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है।
Barabanki Cyber Crime: बाराबंकी में साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, हत्या का मुख्य कारण पारिवारिक जमीन और रास्ते को लेकर चला आ रहा पुराना विवाद है।पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।