Barabanki Cyber Crime: बाराबंकी में साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

बाराबंकी पुलिस ने साइबर अपराधों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेलिंग और ऑनलाइन टास्क ठगी को अंजाम देने वाले गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर

Barabanki: बाराबंकी पुलिस ने साइबर अपराधों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेलिंग और ऑनलाइन टास्क ठगी को अंजाम देने वाले गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 3 लाख 60 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और ठगी से जुड़े अहम सबूत बरामद किए।

संयुक्त टीम की कार्रवाई

साइबर क्राइम थाना, साइबर सेल और थाना देवा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर की। टीम को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर सूचना मिली कि देवा क्षेत्र में रहने वाले राजन सिंह और अनूप कुमार कुर्सी मोड़ नहर पुलिया के पास किसी बड़े साइबर अपराध की तैयारी में हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद इनके खिलाफ थाना देवा में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Barabanki Protest: बाराबंकी में किसानों का हल्लाबोल, आइरिस प्रक्रिया का ऐसे किया विरोध 

अश्लील सामग्री भेजकर ब्लैकमेलिंग का खेल

पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि दोनों पकड़े गए आरोपी एक सक्रिय साइबर ठगी गिरोह से जुड़े हैं। यह गैंग टेलीग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री भेजकर ब्लैकमेल करता था। ‘वर्क फ्रॉम होम’, ऑनलाइन टास्क और निवेश का झांसा देकर लोगों को पैसे कई गुना करने का प्रलोभन देते थे। पीड़ितों को विश्वास में लेकर उनके मोबाइल पर स्कैनर, वीपीए लिंक और फर्जी खाते भेजकर ट्रांजैक्शन करवा लेते थे।

जांच में यह भी सामने आया कि राजन सिंह ने अपने पिता का नाम बदलकर एयरटेल पेमेंट्स बैंक में फर्जी खाता खोला था, जो ठगी की रकम को ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

गुजरात और ओडिशा तक फैला गिरोह का नेटवर्क

पुलिस जांच में पता चला कि यह साइबर गैंग उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात और ओडिशा में भी लोगों को अपना शिकार बना चुका है। गुजरात के एक पीड़ित ने 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे पुलिस को गैंग तक पहुंचने में मदद मिली।

बाराबंकी: विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख की ठगी, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

दो आरोपी फरार, तलाश जारी

गिरोह के दो सदस्य- यशराज सिंह और सिद्धार्थ तिवारी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। साथ ही, उनके बैंक खातों, फर्जी नेटवर्क और उपयोग किए जा रहे डिजिटल टूल्स की गहन जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का सफाया कर दिया जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 7 December 2025, 6:18 PM IST