हिंदी
जनपद बाराबंकी के थाना बदोसराय क्षेत्र में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने कई लोगों से विदेश भेजने का झांसा देकर कुल 15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार
Barabanki: जनपद बाराबंकी के थाना बदोसराय क्षेत्र में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने कई लोगों से विदेश भेजने का झांसा देकर कुल 15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मामला बदोसराय थाना क्षेत्र के मोहल्ला मलामत शाह बाबा की तकिया निवासी मोहम्मद तुफैल पुत्र मोहम्मद असीन से जुड़ा है। तुफैल ने कई ग्रामीणों से कहा कि वह उनके पासपोर्ट बनवाकर उन्हें विदेश भेज देगा। इस भरोसे पर कई लोगों ने मिलकर उसे 15 लाख रुपये दे दिए।
सभी बदोसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पीड़ितों के अनुसार, पैसे लेने के बाद तुफैल लगातार समय टालता रहा। वह बार–बार कहता रहा कि-“दो–तीन दिन में कागज पूरा हो जाएगा।” लेकिन एक साल बीत गया, फिर भी न पासपोर्ट बना, न पैसे लौटाए। 26 नवंबर को सुनील कुमार पाल ने जब फोन पर तुफैल से बात की और पासपोर्ट की स्थिति पूछी, तो तुफैल भड़क गया। उसने गाली-गलौज करते हुए कहा-“न पासपोर्ट मिलेगा, न पैसे वापस मिलेंगे… जो करना है कर लो, हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।”
अभद्रता और धोखाधड़ी से तंग आकर सभी पीड़ित थाने पहुंचे और तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि तुफैल जानबूझकर फरार घूम रहा है और पुलिस उसे पकड़ नहीं रही। पीड़ितों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Barabanki Cough Syrup: खांसी का सिरप पीने से युवक की मौत, परिजनों ने मेडिकल स्टोर पर लगाया आरोप
थाना बदोसराय पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।