Barabanki Cough Syrup: खांसी का सिरप पीने से युवक की मौत, परिजनों ने मेडिकल स्टोर पर लगाया आरोप

Barabanki: बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के बारीखेड़ा गांव में खांसी से परेशान एक युवक अशोक की खांसी की सिरप पीने के बाद मौत हो गई। परिजनों ने मृतक की हालत बिगड़ने के लिए मेडिकल स्टोर पर आरोप लगाया है। सीएचसी अधीक्षक ने मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Barabanki: बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के बारीखेड़ा गांव में खांसी से परेशान एक युवक अशोक की खांसी की सिरप पीने के बाद मौत हो गई। परिजनों ने मृतक की हालत बिगड़ने के लिए मेडिकल स्टोर पर आरोप लगाया है। सीएचसी अधीक्षक ने मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह है पूरा मामला

मामला हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के बारीखेड़ा गांव का है। स्थानीय निवासी अशोक को कुछ दिनों से खांसी की समस्या थी। खांसी बढ़ने के कारण उसने कस्बे के एक मेडिकल स्टोर से खांसी की सिरप खरीदकर पीनी शुरू कर दी।

बाराबंकी में बड़ा रेल हादसा टला: रेलवे पुल तोड़कर ट्रैक पर गिरा डंपर, गरीब रथ एक्सप्रेस बाल-बाल बची

सिरप पीने के बाद अशोक को खून की उल्टियां होने लगीं और उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैदरगढ़ लेकर आए। चिकित्सकों ने इलाज किया, लेकिन इलाज के दौरान अशोक की मौत हो गई।

परिजनों का आरोप

मृतक के परिजनों ने बताया कि अशोक की मौत खांसी की सिरप पीने के बाद हुई। उन्होंने मेडिकल स्टोर पर दोष लगाने की बात कही और इसकी शिकायत सीएचसी हैदरगढ़ अधीक्षक डॉ. जशंकर पांडे से की। परिजनों का कहना था कि सिरप से ही अशोक की हालत बिगड़ी और अंततः उसकी जान चली गई।

अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया

सीएचसी अधीक्षक डॉ. जशंकर पांडे ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया है और पूरे मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी।

Barabanki Road Accident: बाराबंकी में तेज रफ्तार का खौफनाक मंजर, दो युवकों की मौत

बाराबंकी में यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी है कि दवा का उपयोग चिकित्सक की सलाह के बिना करना खतरनाक हो सकता है। परिजनों ने न्याय की उम्मीद जताई है और प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहन जांच की जाए। मेडिकल स्टोर से दवा की गुणवत्ता और इसके प्रभाव की भी जांच कराई जाएगी।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 28 November 2025, 5:53 PM IST