हिंदी
इस तरह ममता हत्याकांड के सभी नामजद आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। हालांकि, इस वारदात के पीछे की पूरी कहानी अब भी कई सवाल खड़े करती है। आखिर किन हालातों में ममता की इतनी बेरहमी से हत्या की गई, यह सवाल लोगों के जेहन में बना हुआ है।
ममता का फाइल फोटो
Barabanki: बाराबंकी में 17 दिन पहले सामने आए ममता हत्याकांड ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया था। प्यार, धोखे और खून से सनी इस वारदात के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी दंपती आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। पुलिस ने उनके पास से वही कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है, जिससे ममता की बेरहमी से हत्या की गई थी। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
प्रेमी से मिलने आई थी ममता, अगली सुबह मिली लाश
पूरा मामला मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा शहाबपुर का है। जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर को ममता अपने प्रेमी संदीप से मिलने उसके घर पहुंची थी। बताया जाता है कि उस रात घर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने एक युवती की जान ले ली। अगले दिन सोमवार की सुबह ममता का शव खून से लथपथ हालत में संदीप के घर के अंदर मिला। शव की हालत इतनी भयावह थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।
प्रेमी ने लगाए थे परिवार पर आरोप
घटना के बाद घर में मौजूद प्रेमी संदीप ने खुद को निर्दोष बताते हुए अपने ही परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया था। मामले ने तब और तूल पकड़ लिया, जब मृतका के भाई ने थाने पहुंचकर संदीप समेत उसके पूरे परिवार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
पहले प्रेमी और बहनें गई जेल
जांच के शुरुआती दौर में पुलिस ने ममता के प्रेमी संदीप और उसकी चार बहनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, इस केस के सबसे अहम आरोपी संदीप के पिता कमलेश कुमार और मां संतोष कुमारी घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही थी, लेकिन दोनों हाथ नहीं आ रहे थे।
16 दिन बाद पकड़े गए माता-पिता
घटना के 16वें दिन पुलिस को बड़ी सफलता मिली। फरार चल रहे संदीप के माता-पिता को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई। पुलिस का कहना है कि यही कुल्हाड़ी ममता की हत्या में प्रयोग की गई थी। गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Lucknow-Noida Memorial Scam: 1400 करोड़ के महाघोटाले में नया अपडेट, ये 57 अफसर रडार पर
सभी आरोपी सलाखों के पीछे
इस तरह ममता हत्याकांड के सभी नामजद आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। हालांकि, इस वारदात के पीछे की पूरी कहानी अब भी कई सवाल खड़े करती है। आखिर किन हालातों में ममता की इतनी बेरहमी से हत्या की गई, यह सवाल लोगों के जेहन में बना हुआ है।
पुलिस का दावा
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि ममता हत्याकांड से जुड़ा पूरा घटनाक्रम पुलिस जांच में स्पष्ट हो चुका है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।