देवरिया पुलिस से कोई नहीं बच सकता, अवैध हथियार के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, जानें किस मामले में काट रहा था फरारी

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद पुलिस ने मामले में धारा 4/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मजबूत हैं और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 January 2026, 6:55 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया में एक बार फिर खूनी वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। सुबह-सुबह सरेराह हुए चाकू हमले ने न सिर्फ एक परिवार की खुशियां छीनने की कोशिश की, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने मामले में बड़ी सफलता दिलाई है। तरकुलवा थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के सनसनीखेज मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपी दबोचा गया

पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के पर्यवेक्षण में थाना तरकुलवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। थाना स्थानीय पर दर्ज मु0अ0सं0 02/2026, धारा 352, 109(1) बीएनएस में नामजद अभियुक्त अमरजीत गुप्ता पुत्र अनिरुद्ध गुप्ता, निवासी बालपुर श्रीनगर, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया को शुक्रवार को मैनपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

चाकू बरामद, आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ीं

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद पुलिस ने मामले में धारा 4/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मजबूत हैं और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

मामला 01 जनवरी 2026 का है, जब पीड़िता ने थाना तरकुलवा में तहरीर देकर बताया कि उनके पति संतोष यादव सुबह बालपुर चौराहा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे केशरीपुर चौराहा पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद अभियुक्त अमरजीत गुप्ता ने बिना किसी वजह गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की नीयत से संतोष यादव के पेट में चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में शुभम कुमार सिंह, संजय सिंह चंदेल, संजीत सिंह, सुनील कुमार यादव और संजय यादव की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा ऐसी वारदात न हो।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 2 January 2026, 6:55 PM IST

Advertisement
Advertisement