Crime in UP: बाराबंकी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव बरामद

यूपी के बाराबंकी में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। कुर्सी थाना क्षेत्र केअमरुन फैक्ट्री मार्ग किनारे गड्ढे में एक युवक का शव बरामद हुआ जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची  पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

Barabanki: यूपी के बाराबंकी में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। कुर्सी थाना क्षेत्र के अमरुन फैक्ट्री मार्ग पर युवक का शव लावारिस हालत में बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

शव की शिनाख्त लखनऊ के मटियारी निवासी अमित चौहान के रूप में बड़े भाई द्वारा की गई। युवक विदेश कंपनी Genpect में काम करता था।

जानकारी के अनुसार मृतक शाम 4 बजे देवा शरीफ से बाइक से निकला था। आधी रात को पुलिस ने लावारिस हालत में सड़क किनारे गडढे में युवक की लाश बरामद की। कुर्सी थाना क्षेत्र में अमरसण्डा और अमरुन फैक्ट्री मार्ग किनारे गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को लावारिस अवस्था में देर रात तीन बजे पोस्टमार्टम हाउस भेजकर उसकी शिनाख्त में जुट गई। मृतक के पास मिले उसके मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों से सम्पर्क करने के प्रयास शुरु किए जिसमें सोमवार सवेरे पुलिस को सफलता हाथ लगी।

बाराबंकी: विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख की ठगी, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

मृतक की शिनाख्त उसके बड़े भाई अरुण चौहान ने लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी निवासी अमित चौहान(34)पुत्र परशुराम चौहान के रूप में की।

मृतक के बड़े भाई  ने बताया कि उसका भाई बीती शाम चार बजे देवा शरीफ से घर के लिए बाइक पर अकेला निकला था। रविवार रात पौने आठ बजे उससे बात हुई थी। उसके बाद रात साढ़े नौ बजे फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। किसी तरह रात बीती सोमवार सवेरे सात बजे उमरा चौकी पुलिस ने फोन करके मौत की सूचना दी।

अरुण ने आगे बताया कि इसी सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर अमित की शिनाख्त की।

अमरीकी फाइनेंस कम्पनी में काम करता था युवक

मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई विवाहित था,जो अमरीकी फाइनेंस कम्पनी Genpact कम्पनी का घर से काम करता था। जहाँ उसकी लाश मिली वहाँ उसकी बाइक स्टैंड लगी खड़ी हुई थी, और शव सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा होना मौत पर सवाल खड़े कर रहा है।

Barabanki Fire News: बाराबंकी में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, 5 घरों की गृहस्थी हुई खाक

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 1 December 2025, 9:02 PM IST

Advertisement
Advertisement