हिंदी
जनपद के थाना किशनी क्षेत्र अंतर्गत कुसमरा कस्बे में स्थित शराब के ठेके पर हुई मारपीट, लूट और जानलेवा हमले की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब के ठेके पर लूटपाट मामले में बड़ी कार्रवाई
Mainpuri: जनपद के थाना किशनी क्षेत्र में कुसमरा कस्बे स्थित शराब के ठेके पर हुई मारपीट, लूट और जानलेवा हमले की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में की गई।
जानकारी के अनुसार घटन 23 जनवरी 2026 की है, जब रात करीब 8 बजे यादव नगर चौराहा कुसमरा स्थित शराब ठेके के मालिक एवं सेल्समैन के साथ कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने ठेके से लगभग दो तोला वजन की चेन भी छीन ली और सेल्समैन पर जान से मारने की नीयत से हमला किया।
घटना के बाद बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना किशनी में मुकदमा संख्या 39/2026 दर्ज किया गया, जिसमें बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीमों का गठन किया।
पुलिस ने 12 घंटे के भीतर नामजद अभियुक्तों राघव कटेरिया पुत्र राम आसरे कटेरिया, योगेन्द्र कटेरिया पुत्र जिलेदार सिंह एवं अब्दुल पुत्र जलालुद्दीन, निवासी कस्वा कुसमरा थाना किशनी, को सफारी गाड़ी से भागते समय नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से पीड़ित की छीनी गई चेन बरामद कर ली गई है, वहीं घटना में प्रयुक्त काले रंग की सफारी गाड़ी भी जब्त की गई।
पुलिस की इस त्वरित और सराहनीय कार्रवाई की क्षेत्रीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी