Crime News: दो बच्चों का पिता! स्कूल से लौटते समय नाबालिग दलित लड़की से की छेड़छाड़

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मेढ़िया गांव में एक नाबालिग दलित बालिका से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 14 वर्षीय यह बच्ची स्कूल से लौट रही थी, तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ यह हरकत की।

Barabanki: बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मेढ़िया गांव में एक नाबालिग दलित बालिका से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 14 वर्षीय यह बच्ची स्कूल से लौट रही थी, तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ यह हरकत की।

लगभग 4 बजे, जब बच्ची घर जा रही थी, तो गांव के ही भुलन वर्मा पुत्र नरेश वर्मा ने उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोपी दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है। बच्ची के विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी ने उसे गालियां दीं और मारपीट भी की, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

Barabanki News: सब्जी मे निकली छिपकली, ग्राहक की तबियत खराब, दुकानदार हिरासत में  

पीड़ित बच्ची ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरबी 5492 के कमांडर राहुल मांझी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी की तलाश की, लेकिन वह तब तक फरार हो चुका था।

डायल 112 की टीम ने जहांगीराबाद थाना एसएचओ को घटना की पूरी जानकारी दी। थाना प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Barabanki News: बोरिंग के विवाद में युवक ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

शुक्ला ने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 23 November 2025, 5:08 AM IST