हिंदी
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने अलाव ताप रहे 13 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोपी चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अलाव ताप रहे बच्चे को पिकअप ने कुचला
Barabanki: सड़क पर लापरवाही कब किसी की जिंदगी छीन ले, इसका दर्दनाक उदाहरण बाराबंकी में देखने को मिला। ठंड से बचने के लिए घर के सामने अलाव ताप रहा एक मासूम पल भर में मौत का शिकार हो गया। तेज रफ्तार और बेपरवाह ड्राइविंग ने न सिर्फ एक परिवार का चिराग बुझा दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यह दर्दनाक हादसा जनपद बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में शनिवार को हुआ। ग्राम बिशुनपुर निवासी संजय कुमार का 13 वर्षीय पुत्र सत्यम अपने घर के सामने अलाव ताप रहा था। ठंड ज्यादा होने के कारण वह आग के पास खड़ा था। उसी दौरान लकड़ी लादकर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर उसकी तरफ आ गई। सत्यम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा लेकिन बच्चे की चीख और टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गुस्से में आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप का पीछा किया। बसारी गांव के पास जाकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते चालक को न पकड़ा जाता तो वह आसानी से फरार हो सकता था।
पुलिस जांच के दौरान पिकअप वाहन में हरी लकड़ी लदी हुई पाई गई। चालक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।
Barabanki Cyber Crime: बाराबंकी में साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।