Barabanki News: बाराबंकी में अचानक शुरू हुई बड़ी कार्रवाई

राजधानी लखनऊ से माती किसान पथ तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है। इटौंजा से वाया कुर्सी, देवा होते हुए माती किसान पथ तक यह सड़क बनने जा रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Barabanki: राजधानी लखनऊ से माती किसान पथ तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है। इटौंजा से वाया कुर्सी, देवा होते हुए माती किसान पथ तक यह सड़क बनने जा रही है। प्रशासन की ओर से आज देवा कस्बे के कुर्सी रोड पर राजस्व विभाग की टीम ने सड़क के दोनों ओर अधिग्रहण की जद में आने वाली भूमि की नापजोख और चिन्हांकन का कार्य आरंभ किया। इस अचानक हुई कार्रवाई से कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

राजस्व विभाग ने शुरू की नापजोख

राजस्व विभाग की टीम का नेतृत्व सुनील कुमार वर्मा कर रहे हैं। टीम ने कुर्सी रोड स्थित भवनों और दुकानों की नापजोखाई का काम शुरू किया। भवन स्वामियों से संबंधित अभिलेखों की जांच की गई और दाखिल-खारिज की पुष्टि भी की गई। सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि यह प्रारंभिक कार्रवाई है और आगे शासन के निर्देश पर इटौंजा से माती किसान पथ तक कुल 25 मीटर चौड़ी भूमि को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

सपा नेता पवन पांडेय का भाजपा पर हमला: किसानों की बदहाली और ब्राह्मण समाज को लेकर कड़ी आलोचना, पढ़ें पूरी खबर

परियोजना का महत्व और मार्ग

जानकारी के अनुसार यह फोरलेन सड़क लखनऊ के इटौंजा से शुरू होकर कुर्सी, देवा, ग्वारी और बरेठी होते हुए माती किसान पथ तक जाएगी। इस मार्ग के लिए शासन से स्वीकृति मिल चुकी है और बजट जारी होने की संभावना है। परियोजना के तहत देवा कस्बे के भीतर सड़क के मध्य बिंदु (गोला) से दोनों ओर लगभग 12.5-12.5 मीटर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

इस अचानक शुरू हुई कार्रवाई से स्थानीय लोग आश्चर्य में हैं। कई व्यवसायी और भवन स्वामी अपनी दुकानों और घरों के अधिग्रहण को लेकर चिंतित दिखे। राजस्व कर्मियों ने आश्वासन दिया कि सभी प्रक्रियाएं नियमों के अनुसार पूरी की जाएंगी और संबंधित विभाग को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

Video: क्यों सर्द मौसम में बढ़ जाते हैं हार्ट अटैक के मामले? जानिए महाराजगंज के डॉक्टर से बचाव के उपाय

आगे की प्रक्रिया

सड़क निर्माण के लिए प्रारंभिक नापजोख के बाद पूरी भूमि चिन्हित कर संबंधित रिपोर्ट शासन और निर्माण विभाग को भेजी जाएगी। इसके बाद ही सड़क निर्माण की असली प्रक्रिया शुरू होगी। सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि टीम जल्द ही पूरी कार्रवाई पूरी कर लेगी ताकि परियोजना समय पर आगे बढ़ सके।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 3 January 2026, 6:32 PM IST

Advertisement
Advertisement