Bengaluru Fire: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत
नागरथपेट में प्लास्टिक उत्पाद निर्माण इकाई में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई। पीडि़तों की पहचान मदन सिंह, संगीता और उनके दो बच्चे मिथेश और विहान और सुरेश कुमार के रूप में हुई है। यहां प्लास्टिक के रसोई के सामान के साथ-साथ चटाई और स्टील के रसोई के बर्तन बनाए जाते थे। वे इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर रहते थे।