क्रिकेट मैदान पर टूटा कहर, पवेलियन लौटते समय हादसा; इस भारतीय क्रिकेटर का हुआ निधन

भारतीय क्रिकेट से एक दुखद खबर सामने आई है। मिजोरम के पूर्व रणजी क्रिकेटर के. लालरेमरूआटा का लोकल मैच के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। बल्लेबाजी के बाद पवेलियन लौटते समय उनकी तबीयत बिगड़ी और मैदान पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 January 2026, 10:32 AM IST
google-preferred

Aizawl: भारतीय क्रिकेट से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई हैमिजोरम के पूर्व रणजी क्रिकेटर के. लालरेमरूआटा का गुरुवार को क्रिकेट मैदान पर ही निधन हो गयालोकल क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाजी के बाद पवेलियन लौटते समय उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई

इस घटना सेसिर्फ मिजोरम बल्कि पूरे देश के क्रिकेट जगत में शोक की लहर फैल गई है

बल्लेबाजी के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत

जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय के. लालरेमरूआटा मिजोरम के एक लोकल सेकेंड डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट में वेंगनुआइ रेडर्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने बल्लेबाजी पूरी करने के बाद जैसे ही पवेलियन की ओर कदम बढ़ाए, अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई

मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और अधिकारी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वह जमीन पर गिर पड़ेतत्काल मदद की कोशिश की गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दियाशुरुआती रिपोर्ट में मौत की वजह दिल का दौरा बताई गई है

WPL 2026: सितारों की चमक और क्रिकेट का रोमांच, आज से शुरू होगा विमेंस प्रीमियर लीग का महायुद्ध; जानें पूरा अपडेट

मिजोरम क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति

के. लालरेमरूआटा मिजोरम क्रिकेट का जाना-पहचाना चेहरा थेउन्होंने दो बार रणजी ट्रॉफी में मिजोरम का प्रतिनिधित्व किया था और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सात मुकाबले खेले थेघरेलू क्रिकेट के अलावा वह लगातार लोकल क्लब क्रिकेट में सक्रिय रहे और कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेउनके अचानक निधन को मिजोरम क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है

K. Lalremruata died of a heart attack (Img: Google)

के. लालरेमरूआटा की हार्ट अटैक से मौत (Img: Google)

क्रिकेट समुदाय में शोक की लहर

इस दर्दनाक घटना के बाद साथी खिलाड़ियों, कोचों और प्रशंसकों में गहरा शोक देखा गयामैदान पर मौजूद खिलाड़ी स्तब्ध रह गए और मैच को तत्काल रोक दिया गयासोशल मीडिया पर भी क्रिकेट प्रेमी उन्हें याद कर भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैंकई खिलाड़ियों ने उनकी फिटनेस और मैदान पर उनके समर्पण को याद करते हुए इसे क्रिकेट जगत के लिए बड़ी क्षति बताया

मिजोरम क्रिकेट संघ ने जताया गहरा दुख

मिजोरम क्रिकेट संघ (MCA) ने के. लालरेमरूआटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया हैसंघ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि यह मिजोरम क्रिकेट के लिए अपूरणीय क्षति हैMCA ने कहा, “हम के. लालरेमरूआटा के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैंवह एक अनुशासित, समर्पित और प्रेरणादायक खिलाड़ी थेईश्वर उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दे।”

ICC ने निकाली बांग्लादेश की हेकड़ी: भारत में ही आकर खेलना होगा T20 वर्ल्ड कप, नहीं तो…

खेल जगत की प्रतिक्रिया

मिजोरम के खेल एवं युवा सेवा मंत्री लालघिंगलोवा हमार ने भी इस घटना पर शोक जतायाउन्होंने बताया कि मैच के दौरान लालरेमरूआटा को सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई थी, जिसके बाद वह अचानक गिर पड़ेमंत्री ने कहा, “मैदान पर खेलते हुए एक खिलाड़ी को इस तरह खो देना बेहद दुखद हैमेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और पूरे क्रिकेट समुदाय के साथ हैं।”

Location : 
  • Aizawl

Published : 
  • 9 January 2026, 10:32 AM IST

Advertisement
Advertisement