जब इंसान ने हार मानी, तब एक कुत्ते ने बचाई जान! जीनेट और वॉटसन की कहानी चौंका देगी
कहते हैं न, जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता। और कभी-कभी, जिंदगी किसी ऐसी जगह से बच जाती है, जहाँ से हम उम्मीद नहीं करते — जैसे एक पालतू कुत्ते से। 58 साल की जीनेट गॉडसेल का अनुभव कुछ ऐसा ही था, जिसने सबको चौंका दिया।