​​Deoria में सड़क किनारे गिर पड़े कृषि विभाग के कर्मचारी, अस्पताल ले गए तो डॉक्टर बोले- I Am Sorry

देवरिया के सलेमपुर में शुक्रवार सुबह टहलते समय कृषि विभाग के कर्मचारी जनार्दन प्रसाद (43) की अचानक मौत हो गई। वे सड़क किनारे गिर पड़े और अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिए गए। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 November 2025, 2:51 PM IST
google-preferred

​​Deoria: देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब टहलने निकले कृषि विभाग के एक कर्मचारी अचानक सड़क किनारे गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के चेरो चौराहे पर केंद्रीय विद्यालय के सामने घटी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

मृतक की पहचान 43 वर्षीय जनार्दन प्रसाद पुत्र स्वर्गीय सुरेश प्रसाद के रूप में हुई है। वह मूल रूप से गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र के रहने वाले थे और वर्तमान में चेरो चौराहे के पास किराए के मकान में रह रहे थे। वे पिछले कई वर्षों से कृषि विभाग चेरो में तैनात थे। अपनी सेवा और व्यवहार के लिए सहकर्मियों में खासे लोकप्रिय थे।

आखिर ऐसा क्या हुआ, जो सुहागरात के 7 दिन बाद बीवी ने बीच सड़क पर करवाया पति का मर्डर, पढ़ें खूबसूरत हसीना की खौफनाक कहानी

कब और कहां हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह भी जनार्दन प्रसाद टहलने निकले थे। लगभग छह बजे के आसपास वे केंद्रीय विद्यालय के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक लड़खड़ाकर सड़क किनारे गिर पड़े। उनकी गिरने की आवाज और अचानक हुई हलचल से आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी।

हार्ट अटैक की आशंका

सूचना मिलते ही सलेमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में जनार्दन प्रसाद की मौत हृदयाघात यानी हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कितनी पढ़ी-लिखी है बिहार की नई सरकार: यहां देखें नीतीश गवर्नमेंट के सभी मंत्रियों की मार्कशीट

जनार्दन प्रसाद की अचानक मौत से कृषि विभाग के कर्मचारियों में गहरा शोक व्याप्त है। कई सहकर्मियों ने बताया कि वह शांत और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और विभाग के कार्यों में हमेशा सक्रिय रहते थे। सहकर्मियों के अनुसार वे काफी स्वस्थ एवं सामान्य दिनचर्या का पालन करते थे, इसलिए उनकी आकस्मिक मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

जनार्दन प्रसाद के निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति

परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जनार्दन प्रसाद कुछ दिनों से गोरखपुर स्थित अपने घर नहीं गए थे और विभागीय कार्यों में व्यस्त थे। परिजनों ने भी उनकी अचानक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि जनार्दन प्रसाद के निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति पहुंची है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा एक्शन

कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी संघ की ओर से जनार्दन प्रसाद के परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की गई है। विभागीय स्तर पर परिवार को सहायता प्रदान करने पर भी विचार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Location : 
  • ​​Deoria

Published : 
  • 21 November 2025, 2:51 PM IST