पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर का इलाज जारी, जानें स्वास्थ्य में क्या है अपडेट

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की हालत गंभीर है। देवरिया जेल से सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें गोरखपुर और फिर लखनऊ के SGPGI में भर्ती कराया गया। कार्डियोलॉजी विभाग की चार वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 January 2026, 11:26 AM IST
google-preferred

Lucknow: पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्हें बुधवार देर रात गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (SGPGI) रेफर किया गया। यहां उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है और चार वरिष्ठ डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

हार्ट अटैक की आशंका को देखते हुए सभी जरूरी जांचें दोबारा कराई जा रही हैं।

देवरिया जेल मे बिगड़ी थी तबीयत

सूत्रों के अनुसार, अमिताभ ठाकुर की तबीयत मंगलवार देर रात देवरिया जेल में अचानक बिगड़ गई थीउन्हें सीने में तेज दर्द और घबराहट की शिकायत हुई, जिसके बाद पहले उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गयाहालांकि, वहां हालत में सुधारहोने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गयास्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत लखनऊ SGPGI भेज दिया

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से मिलने पहुंचे अजय राय को रोका, हुई धक्का-मुक्की

अमिताभ ठाकुर की सेहत को लेकर परिवार और समर्थकों में चिंता की लहर हैSGPGI में भर्ती होने के बाद, कार्डियोलॉजी विभाग की टीम ने उनकी स्थिति को गंभीर मानते हुए विभिन्न हृदय परीक्षण और जांचें दोबारा कराने का निर्णय लिया हैअस्पताल सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत पर नजर रखने के लिए चार वरिष्ठ डॉक्टर लगातार उनके पास मौजूद हैं

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कड़ाई

इस बीच, जेल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कड़ी सावधानी बरती हैअमिताभ ठाकुर की मेडिकल टीम का कहना है कि उनकी निगरानी 24 घंटे लगातार की जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की जमानत पर फैसला टला, वाराणसी कोर्ट ने तय की अगली सुनवाई

अमिताभ ठाकुर की ओर से बुधवार को न्यायिक प्रक्रिया के तहत रिमांड रद्द करने की अर्जी दाखिल की गई थीइस अर्जी को सीजेएम मंजू कुमारी ने खारिज कर दियाइसके अनुसार उन्हें अब 21 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रहना होगायह फैसला तब आया जब अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हिरासत जारी रखने का आदेश दिया

अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि अमिताभ ठाकुर की सीने और हृदय संबंधित जांचें पूरी हो चुकी हैं, लेकिन उनकी निगरानी अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 9 January 2026, 11:26 AM IST

Advertisement
Advertisement