हिंदी
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की हालत गंभीर है। देवरिया जेल से सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें गोरखपुर और फिर लखनऊ के SGPGI में भर्ती कराया गया। कार्डियोलॉजी विभाग की चार वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर
Lucknow: पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्हें बुधवार देर रात गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (SGPGI) रेफर किया गया। यहां उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है और चार वरिष्ठ डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।
हार्ट अटैक की आशंका को देखते हुए सभी जरूरी जांचें दोबारा कराई जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, अमिताभ ठाकुर की तबीयत मंगलवार देर रात देवरिया जेल में अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें सीने में तेज दर्द और घबराहट की शिकायत हुई, जिसके बाद पहले उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि, वहां हालत में सुधार न होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत लखनऊ SGPGI भेज दिया।
अमिताभ ठाकुर की सेहत को लेकर परिवार और समर्थकों में चिंता की लहर है। SGPGI में भर्ती होने के बाद, कार्डियोलॉजी विभाग की टीम ने उनकी स्थिति को गंभीर मानते हुए विभिन्न हृदय परीक्षण और जांचें दोबारा कराने का निर्णय लिया है। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत पर नजर रखने के लिए चार वरिष्ठ डॉक्टर लगातार उनके पास मौजूद हैं।
इस बीच, जेल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कड़ी सावधानी बरती है। अमिताभ ठाकुर की मेडिकल टीम का कहना है कि उनकी निगरानी 24 घंटे लगातार की जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की जमानत पर फैसला टला, वाराणसी कोर्ट ने तय की अगली सुनवाई
अमिताभ ठाकुर की ओर से बुधवार को न्यायिक प्रक्रिया के तहत रिमांड रद्द करने की अर्जी दाखिल की गई थी। इस अर्जी को सीजेएम मंजू कुमारी ने खारिज कर दिया। इसके अनुसार उन्हें अब 21 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। यह फैसला तब आया जब अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हिरासत जारी रखने का आदेश दिया।
अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि अमिताभ ठाकुर की सीने और हृदय संबंधित जांचें पूरी हो चुकी हैं, लेकिन उनकी निगरानी अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी।