हिंदी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज देर शाम बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां वह इलाज के लिए भर्ती पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर का हालचाल लेने वाले थे। लेकिन अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।
"बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सियासी टकराव
गोरखपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज देर शाम बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां वह इलाज के लिए भर्ती पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर का हालचाल लेने वाले थे। लेकिन अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इस रोक-टोक के बाद माहौल अचानक गर्म हो गया और मौके पर धक्का-मुक्की तक की स्थिति बन गई।
क्या है पूरी खबर?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजय राय जैसे ही मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंचे, सुरक्षा कर्मियों ने स्पष्ट रूप से उन्हें आगे बढ़ने से मना कर दिया। इस पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और कहा कि वह केवल मरीज से मुलाकात करने आए हैं, कोई राजनीतिक प्रदर्शन नहीं। इसी बात को लेकर सुरक्षाकर्मियों और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई, जो कुछ ही पलों में धक्का-मुक्की में बदल गई। घटना के चलते कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सियासी टकराव: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से मिलने पहुंचे अजय राय को रोका गया, धक्का-मुक्की#latestnews #upnews pic.twitter.com/EYzghg0Jrp
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 7, 2026
Raebareli Crime: रोज़ी-रोटी के लिए मुंबई गया युवक, एक झटके में बदल गई खुशियों की कहानी
आवाज को दबाने की कोशिश
अजय राय ने इस पूरे घटनाक्रम को लोकतांत्रिक अधिकारों का खुला उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि एक गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति से मिलने से रोकना अमानवीय है और यह सरकार के इशारे पर किया जा रहा है। उनका आरोप था कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है और विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।वहीं प्रशासन की ओर से कहा गया कि अस्पताल में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए प्रवेश पर रोक लगाई गई थी।
एक्शन मोड़ में दिल्ली हाई कोर्ट: शाही जामा मस्जिद के आसपास अतिक्रमण पर सख्ती, MCD को दिए निर्देश
अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम पूरी तरह एहतियातन उठाया गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि इस घटना के बाद गोरखपुर की सियासत गरमा गई है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही