अस्पताल में पर्चा बनवाते ही कैबिनेट मंत्री के भाई की हुई माैत, जानें कैसे गई उमेश कुमार की जान; पढ़ें पूरी खबर

आगरा में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के छोटे भाई उमेश कुमार (61) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह सीने में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उनका अंतिम संस्कार ताजगंज मोक्षधाम में किया गया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 December 2025, 9:59 AM IST
google-preferred

Agra: कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के छोटे भाई उमेश कुमार (61) की शनिवार को जिला अस्पताल में इलाज कराने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह सीने में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे और पर्चा बनवाते समय अचानक कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो गए। हालांकि अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन वह जीवन को बचा नहीं सके।

इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन नहीं बचा पाए गए

उमेश कुमार ने शनिवार दोपहर में सीने में दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल जाने का निर्णय लिया था। वह केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड, खंदारी इलाके के निवासी थे और अपने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। वहां पर्चा बनवाते वक्त अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और वह काउंटर पर गिर पड़े। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की और उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।

उपचार के बाद भी नहीं बच सकी जान

डॉ. राजेंद्र कुमार अरोड़ा, जो कि जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक हैं, ने बताया कि उमेश कुमार को पर्चा बनवाते समय हृदयगति रुकने के कारण गिरते हुए देखा गया। स्टाफ ने उन्हें तुरंत सीपीआर दी और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया, जहां हृदय रोग विशेषज्ञों ने उनका इलाज किया, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका।

मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कोहरा बना काल, नोएडा में रहने वाले युवक का पूरा परिवार खत्म, सड़क पर पड़ी 4 लाशें

कैबिनेट मंत्री के बेटे ने दी जानकारी

अभिनव मौर्य, जो कि कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के बेटे हैं, ने इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके चाचा उमेश कुमार इलाज के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शनिवार शाम को उनका ताजगंज मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना ने उनके परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ाई है।

अस्पताल में अचानक मौत से फैली अफरातफरी

जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने के दौरान उमेश कुमार की अचानक हुई मौत ने अस्पताल में अफरातफरी मचा दी। अस्पताल के कर्मचारी और चिकित्सक उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहे, लेकिन समय पर इलाज न मिल पाने के कारण वह नहीं बच पाए। यह घटना जिला अस्पताल में सुरक्षा और इलाज की व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े करती है।

दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर 7 बसों की भीषण टक्कर, 4 की मौत, 25 घायल; जानें कैसे हुआ हादसा

परिवार में शोक की लहर

उमेश कुमार की अचानक हुई मौत से परिवार में भारी शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार इस अप्रत्याशित घटना से सकते में हैं। परिवार के लोग अभी भी इस घटना को लेकर असहज और स्तब्ध हैं। इस दुखद समय में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य और उनके परिवार को समाजिक और राजनीतिक स्तर पर संवेदनाएं दी जा रही हैं।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 21 December 2025, 9:59 AM IST