मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कोहरा बना काल, नोएडा में रहने वाले युवक का पूरा परिवार खत्म, सड़क पर पड़ी 4 लाशें

बहजोई में मुरादाबाद–आगरा नेशनल हाईवे पर कैंटर और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों समेत चार की मौत हो गई। हादसा कोहरे के कारण हुआ, पुलिस जांच में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 20 December 2025, 3:11 AM IST
google-preferred

Noida/Sambhal: हजोई थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। यह भीषण हादसा खजरा मोड़ के पास रात करीब आठ बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

कब और कहां हुआ हादसा

हादसे में गांव कमालपुर निवासी सुरेश (35), उनकी पत्नी विमलेश (32), 12 वर्षीय बेटा प्रतीक और उनका परिचित संजय (40) शामिल हैं। चारों एक ही बाइक पर सवार थे और बहजोई से अपने गांव लौट रहे थे। मृतक सुरेश नोएडा में रहकर नौकरी करते थे। शुक्रवार को वह अपने गांव कमालपुर आए थे। दोपहर के समय वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ बहजोई में रह रहे अपने पिता ओमप्रकाश से मिलने पहुंचे थे। शाम को सभी लोग वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान खजरा मोड़ के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया।

मथुरा में महिला मित्र के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, वेब सीरीज देखकर छात्रा के साथ…

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था। कैंटर चालक का कहना है कि बाइक अचानक सामने आ गई, कोहरे की वजह से उसे समय रहते देख नहीं सका और टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया।

कैंटर चालक वाहन के अंदर ही फंस गया

हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन के अंदर ही फंस गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। चालक को बाहर निकालने के लिए दो जेसीबी और एक हाइड्रा मशीन मंगवाई गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

पानीपत में खूबसूरत बच्चियों की हत्या: हत्यारन पूनम ने पुलिस के सामने खोले कई राज, क्राइम सीन दोहराया

पुलिस टीम मौके पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी (डीएम) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में सुचारु कराया गया।

पुलिस का बयान

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। कैंटर चालक को वाहन से बाहर निकाल लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गांव में छाया मातम

इस हादसे के बाद गांव कमालपुर में मातम पसरा हुआ है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिजन सदमे में हैं। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। कोहरे के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Location : 
  • Noida/Sambhal

Published : 
  • 20 December 2025, 3:11 AM IST