मथुरा में महिला मित्र के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, वेब सीरीज देखकर छात्रा के साथ…

कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही एमए छात्रा के अपहरण और फिरौती मामले का मथुरा पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया। मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, महिला आरोपी भी हिरासत में।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 20 December 2025, 1:46 AM IST
google-preferred

Mathura: दिनदहाड़े परास्नातक की छात्रा के अपहरण और फिरौती की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। दो युवकों और उनकी महिला मित्र ने वेब सीरीज देखकर बनाई गई साजिश के तहत कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को अगवा कर लिया और उसके पिता से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी। हालांकि, पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया गया, जबकि दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। महिला आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है।

कब की घटना?

घटना बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे की है। शहर के एक डिग्री कॉलेज में एमए की छात्रा परीक्षा देकर जैंत थाना क्षेत्र के गांव राल लौट रही थी। कॉलेज के पास पहले से योजना बनाकर एक ऑटो में दोनों युवक और उनकी महिला मित्र बैठे हुए थे। उन्होंने छात्रा को भी ऑटो में बैठा लिया। ऑटो में एक युवती पहले से मौजूद होने के कारण छात्रा को किसी तरह का शक नहीं हुआ।

30 लाख रुपये की फिरौती मांगी

शहर से बाहर निकलते ही दोनों बदमाशों ने छात्रा के मुंह पर टेप लगा दिया और विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद छात्रा को धौरेरा के जंगल में ले जाकर बंधक बना लिया गया। कुछ देर बाद छात्रा के पिता के मोबाइल पर फोन कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।

बदायूं में सर्राफा कारोबारी की दुकान में लूटपाट करके भाग रहे बदमाशों को लोगों ने पकड़ा, जानें फिर क्या हुआ?

एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने की टीम गठित

शाम तक बेटी के घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश में निकले ही थे कि फिरौती की कॉल आ गई। घबराए पिता ने तुरंत जैंत थाना पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने एसओजी प्रभारी राकेश यादव सहित कई पुलिस टीमों को लगाया। सर्विलांस की मदद से अपहर्ताओं की लोकेशन ट्रेस की गई, लेकिन बदमाश जंगल में लगातार स्थान बदल रहे थे।

पुलिस ने रणनीति बनाई

पुलिस ने रणनीति बनाते हुए छात्रा के पिता से ही फिरौती दिलवाने का फैसला किया। शुक्रवार को बदमाशों ने धौरेरा से आगे एक स्थान पर फिरौती लेकर बुलाया। पिता ढाई लाख रुपये की रकम लेकर पहुंचे। दूसरी ओर पुलिस और एसओजी टीमों ने पहले से इलाके में घेराबंदी कर रखी थी।

Ahmedabad: भारत का टी20 दबदबा बरकरार, साउथ अफ्रीका को 3-1 से हराया

बदमाशों के पैर में लगी गोली

जैसे ही बदमाशों ने फिरौती की रकम ली और वहां से निकलने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों की टांगों में गोली मारकर उन्हें दबोच लिया। इसके बाद बंधक बनाई गई छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया।

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरव सिंह उर्फ मंडली निवासी जगनेर और मंजीत निवासी सीतामणि बिहार के रूप में हुई है। इनके साथ अलीगढ़ की रहने वाली महिला मित्र को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों वृंदावन के रुक्मणि विहार क्षेत्र में किराये के फ्लैट में रह रहे थे और शान-शौकत की जिंदगी जी रहे थे। महिला आरोपी फिजियोथैरेपी का काम भी करती है।

अब तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही पुलिस

एसपी सिटी ने बताया कि बदमाश पहले 30 लाख की फिरौती मांग रहे थे, लेकिन बाद में पांच लाख रुपये पर तैयार हो गए थे। एसएसपी श्लोक कुमार ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस अब तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

Location : 
  • Mathura

Published : 
  • 20 December 2025, 1:46 AM IST