हिंदी
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की निरंतर सफलता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक 22 टी20 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 21-21 जीत मिली हैं।
भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में पराजित किया।
Ahmedabad: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अपना दबदबा एक बार फिर साबित करते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और मैच भारत के नाम रहा।
इस जीत के साथ ही भारत ने न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमाया, बल्कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी निरंतर सफलता का सिलसिला भी बरकरार रखा। यह भारत की लगातार आठवीं टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीत है। इस शानदार क्रम की शुरुआत दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ हुई सीरीज के बाद हुई थी। भारतीय टीम का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों से बेहद प्रभावशाली रहा है। टीम इंडिया अब तक लगातार 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज या टूर्नामेंट ऐसे खेल चुकी है, जिनमें उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। इस शानदार रिकॉर्ड में 2023 एशियन गेम्स, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 एशिया कप जैसी बड़ी और प्रतिष्ठित प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं।
मैनपुरी में चकबंदी न्यायालय की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
भारत को आखिरी बार टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हार अगस्त 2023 में झेलनी पड़ी थी, जब वेस्टइंडीज ने 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद से भारतीय टीम ने इस फॉर्मेट में लगातार मजबूती दिखाई है और हर चुनौती का डटकर सामना किया है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टी20 क्रिकेट में स्थिति पिछले कुछ समय से कमजोर रही है। जनवरी 2023 के बाद से साउथ अफ्रीका ने अब तक 13 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली हैं, जिनमें से वह केवल एक सीरीज जीत सका है। यह जीत उसे दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली थी।
पानीपत में खूबसूरत बच्चियों की हत्या: हत्यारन पूनम ने पुलिस के सामने खोले कई राज, क्राइम सीन दोहराया
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 द्विपक्षीय सीरीज के इतिहास पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 11 सीरीज खेली जा चुकी हैं। इनमें से भारत ने 6 सीरीज जीती हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को सिर्फ 2 बार जीत मिली है। वहीं 3 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं। खास बात यह है कि साउथ अफ्रीका ने भारत को टी20 द्विपक्षीय सीरीज में आखिरी बार अक्टूबर 2015 में हराया था। यानी बीते 10 वर्षों से अधिक समय से भारत इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ा है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की निरंतर सफलता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक 22 टी20 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 21-21 जीत मिली हैं।